राहुल गांधी के फाइनल कार्यक्रम एआईसीसी ने किया जारी, पीसीसी ने दी जानकारी
Ranchi : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक राहुल गांधी सात मई को एक दिवसीय दौरे पर झारखंड आएंगे. वे अपने दौरे पर सबसे पहले टाटा कॉलेज चाईबासा में झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी के समर्थन में सुबह 11:30 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी गुमला जिले के बसिया के कोनवीर में कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के समर्थन में दिन के 2 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति ने एआईसीसी से एप्रुव कार्यक्रम को जारी करते हुये दी.घटक दलों के साथ समन्वय स्थापित करके सभा की तैयारी में जुटने का निर्देश
शांति ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर संबंधित जिलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों जगह पर आमसभा को सफल बनाने के लिए रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा के कार्यकर्ता एवं नेताओं को निर्देश दिए गए हैं. साथ हीं सभा स्थल पर तैयारी की समीक्षा भी लगातार की जा रही है. इसके अलावा इंडिया के घटक दलों एवं उम्मीदवार के साथ भी बेहतर समन्वय स्थापित कर सभा के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है.लोस चुनाव में राहुल का यह है प्रथम दौरा
सोनल शांति ने बताया कि झारखंड के प्रथम चरण में होने वाले चार सीटों के लिए राहुल का यह प्रथम दौरा है और होने वाली दोनों सभाएं अभूतपूर्व से सफल होंगी. इसके पूर्व भी राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत 8 दिनों तक झारखंड में रहे थे और यहां के लोगों की भावनाओं और समस्याओं से अवगत हुए थे. झारखंड की समस्याओं को जानकर कांग्रेस के घोषणा पत्र में उसके निराकरण की गारंटी दी गई है. इसे भी पढ़ें : BJP">https://lagatar.in/cm-champai-lashed-out-at-bjp-asked-when-did-jharkhand-government-get-the-responsibility-guarding-international-border/">BJPपर बरसे CM चंपाई, पूछा – अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर चौकीदारी का जिम्मा झारखंड सरकार को कब मिला? [wpse_comments_template]